इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के दौरान के दौरान आतंकी संगठन ने जिन बंधकों को छोड़ा है उनकी आपबीती सुनकर कलेजा कांप जाएगा.हमास की कैद से छूटे एक बंधक ने कहा कि उसे जिंदा रहने के लिए गीले टॉयलेट पेपर खाने के लिए मजबूर किया गया. आतंकियों ने अन्य बंदियों के साथ उसे किसी गीली सुरंग में कैद कर रखा था. हमास ने 7 अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत करते हुए इजरायल पर हमला बोला था. जिसके बाद आतंकियों ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था.
Posted inNational
हमास – हमास ने यौन उत्पीड़न किया टॉयलेट पेपर खिलाया नरक भोग कर लौटे इजरायली बंधकों की आपबीती।
