अमेरिकी कंपनी अंडुरिल (Anduril) ने एकदम अलग तरह का ड्रोन बनाया है. यह असल में रीयूजेबल VTOL है. यानी इसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. यह जेट इंजन की मदद से उड़ने वाला पहला ड्रोन है. जो किसी भी एरियल टारगेट को इंटरसेप्ट करने की ताकत रखता है. अमेरिका के इस हथियार से उसके मित्र देशों का हौसला बढ़ा है. ये हथियार नए जमाने का है. नए जमाने के खतरों को खत्म करने की क्षमता रखता है. जैसे दुश्मन का ड्रोन, क्रूज मिसाइल या किसी भी तरह का एयरक्राफ्ट या उड़ने वाली वस्तु. इस नए प्रोडक्ट का नाम रोडरनर (Roadrunner) है. यह सीधा टेकऑफ करता है. सीधे ही लैंड करता है. यानी वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग (VTOL).
Posted inUncategorized