मिल्क प्लांट मोहाली में तैनात मिल्क कलेक्शन मैनेजर मनोज कुमार श्रीवास्तव को विजिलेंस विभाग ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया | इसके अलावा रेड के दौरान उसके घर से लाखों रुपये की नकदी समेत कई प्रॉपर्टी के पेपर और महंगा समान बरामद किया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है | विजिलेंस ब्यूरो का कहना है कि मनोज कुमार श्रीवास्तव के घर की तलाशी के दौरान 7 लाख रुपये कैश, 8 सोने की अंगूठियां, एक सोने का कड़ा और कुछ गहने मिले | इसके अलावा 14 महंगी घड़ियां भी बरामद हुई हैं. जिसमें एक घड़ी की कीमत 45 हजार रुपये है. इस घड़ी को शिकायतकर्ता ने चंडीगढ़ के बाजार से खरीदकर इस मैनेजर को रिश्वत के तौर पर दी थी | शिकायतकर्ता का कहना है कि मनोज कुमार श्रीवास्तव ने उससे अलग-अलग स्थानों से दूध इकट्ठा करने जाने वाले टैंकरों को बढ़िया रूट अलाट करने के बदले उससे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. जिसकी शिकायत उसने मोहाली विजलेंस विभाग से की और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया |
Posted inDelhi