पुटकी क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार को लेकर पिछले कई दिनों से दो गुटो में चल रही तनातनी में अंततः मंगलवार को दोनों गुटो के बीच जमकर मारपीट में चार युवक घायल हो गए। वही मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर कई गंभीर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए पुटकी थाना में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया हैं। प्रथम पक्ष की ओर से कोक प्लांट ऊपर धौड़ा निवासी रामु पासवान ने शिकायत में कहा कि मेरी मौसी के घर का ताला तोड़े जाने को लेकर जब मै मुकेश पासवान,बिजय पासवान से बातचीत करने पंहुचा तो मुकेश ने पिस्टल निकाल कर सटा दिया और बिजय ने तलवार से हमला कर मनोज पासवान और मुझे मारकर घायल कर दिया। जिसमे बिजय के सिर फट गया और मेरे शरीर के कई हिस्सों में चोट लग गई। वहीं पिंटू रवानी, मन्नू पासवान, सोनू पासवान एवं अन्य 4-5 लोग भी मारपीट में शामिल थे। साथ ही मेरा सोने का चेन का भी चेन छीन लिया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कोक प्लांट निवासी बिंदु देवी ने रामु पासवान,मनोज पासवान पर आरोप लगाया कि मेरे घर पर घुस कर मारपीट छेड़खानी का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बीच बचाव में आये मेरे देवर बिजय पासवान एवं उसके दोस्त मुकेश पासवान पर लाठी, डंडा एवं रड से मारकर लहूलोहान कर दिया। इन दोनों के साथ विशाल पासवान, गौरव पासवान अन्य लोग भी इनके साथ मारपीट के सम्मलित थे। दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है।
Posted inJharkhand