छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आते ही बुलडोजर गरजने लगा है. यहां रायपुर के छोटा पारा और बैजनाथ पारा में कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित करीब 50 अहाते और नॉनवेज की दुकानें और होटलों को बुलडोजर से ढहा दिया गया. दरअसल, रायपुर का छोटा पारा और बैजनाथ पारा मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. यहां बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने अवैध कब्जा हटाने का वादा किया था. सरकार में आते ही प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया है | अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के दो दिन बाद ही इन अवैध दुकानों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे बनीं करीब 50 दुकानों को तोड़ दिया गया. छत्तीसगढ़ पुलिस और रायपुर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है |
Posted inchattisgarh National
छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ में BJP सरकार आते ही चला बुलडोजर रायपुर में 50 से ज्यादा अवैध अहाते और …
