शिल्पांचाल में अवैध कोयला का कारोबार प्रशासन को धता देते हुए जोरों पर चल रहा है विशेषकर ईसीएल के खुली खदानों एवं परित्यक्त खदानों से कोयला चोर जमकर कोयला निकाल रहे हैं एवं मोटरसाइकिल, वैन, साइकिल के माध्यम से चोरी के कोयला को अवैध डिपो में ले जाकर जमा कर रहे हैं जहां से कोयला माफिया डिस्को पेपर के माध्यम से ट्रकों से बाहर भेज रहे हैं। इस अवैध कारोबार में मिली जुली सरकार चल रही है। क्योंकि बिना मिली जुली सरकार के अवैध कोयला ना तो निकाला जा सकता है और ना ही बाहर भेजा जा सकता है। कोयला चोरी को लेकर दो दिन पहले ही जामुड़िया के तृणमूल कांग्रेस विधायक हरेराम सिंह ने कहां है कि इलाके में कोयला चोरी नहीं होने दिया जाएगा कोयला चोरी का सिंडिकेट इस इलाके में नहीं चलने दिया जाएगा। जबकि सच्चाई यह है कि विधायक के नाक के नीचे ही इलाके में जमकर कोयला चोरी हो रही है हालांकि सीआईएसएफ अवैध कोयला तथा कोयला चोरों को पकड़ने के लिए हाथ पांव मारती रहती है। परंतु कोयला चोरों के मुखबिर जगह-जगह पर खड़ा रहने के कारण उन्हें सीआईएफएफ के गाड़ी के घुसने की जानकारी मिल जाती है जिससे वह घटनास्थल से फरार हो जाते हैं। सीआईएसएफ के इसी छापामारी में सोमवार को जामुड़िया क्षेत्र के तपसी इलाके में 21 टन कोयला जब्त किया गया। इस विषय में कुनुस्तोड़िया एरिया के सीआईएसएफ प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि तपसी इलाके में अवैध रूप से कोयला जमा कर रखा गया है जहां हमारी टीम ने सोमवार को छापामारी की जहां से 21 टन कोयला साहित कोयला वजन करने के समान जब्त किया गया। जब्त किए गए कोयले को नजदीकी कोलियरी डिपो में जमा कराया गया एवं इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया गया है। इसके साथ मंगलवार को भी सीआईएसएफ का अवैध कोयला तस्करी को लेकर छापेमारी जारी रही.सीआईएसएफ टीम ने मंगलवार दोपहर गुप्त सुचना के आधार पर जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया पुलिस फाड़ी के माधवपुर इलाके मे हो रही अवैध कोयला तस्करी पर बड़ी कार्रवाई का अंजाम दिया. तीन 16 चक्का ट्रकों मे लदे करीब 300 से ज्यादा टन कोयला जब्त किया.वही सीआईएसएफ टीम को देख ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम ट्रक के साथ ट्रक मे लदे अवैध कोयले को जब्त कर जामुड़िया थाने ले जाकर जमा कराया है. सीआईएसएफ टीम ने बताया है की इससे पहले भी 19 नवंबर को इलाके मे छापेमारी कर भारी संख्या मे अवैध कोयला जब्त किया था. बावजूद इलाके मे अवैध कोयले का धंधा बंद नही हुआ और यह धंधा बड़े स्तर पर चलने लगा. शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही थी, शिकायत के आधार पर कार्रवाई की.
Posted inWEST BENGAL