कुछ हफ्तों की शांति के बाद मणिपुर एक बार फिर सुलग पड़ा है. राज्य के तेंगनौपाल जिले में सोमवार को उग्रवादियों के दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें कम से कम 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना के बाद से इलाके में तनाव पसरा हुआ है और हिंसा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हालात कंट्रोल करने के लिए जिले में सुरक्षाबलों की तादाद बढ़ाई गई है. साथ ही दोनों समूहों से जुड़े उग्रवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है. सोमवार दोपहर लीथू गांव में हुई घटना अधिकारियों के मुताबिक उग्रवादी गुटों में गोलीबारी (Manipur Violence Updates) की यह घटना सोमवार दोपहर तेंगनौपाल जिले के लीथू गांव में हुई. मामले से जुड़े अफसरों ने बताया, ‘म्यांमार जा रहे उग्रवादियों के एक समूह पर इलाके में दबदबा रखने वाले उग्रवादियों के दूसरे समूह ने घात लगाकर हमला किया. इस हमले में म्यांमार जा रहे उग्रवादियों को जवाब देने का मौका नहीं मिल पाया और उसके कई लोग मारे गए.’
Posted inNational