उत्तराखंड में चमोली जिले के चीन सीमा क्षेत्र नीती घाटी में स्थित टिम्मरसैंण गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन होने लगे हैं। यहां गुफा में बर्फ से शिवलिंग का आकार उभरने लग गया है जिस कारण श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यहां अभी तक करीब 200 से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं। जोशीमठ के नीती घाटी में नीती गांव से पहले तीन किमी पैदल दूरी तय करने के बाद बाबा बर्फानी की गुफा में पहुंचा जाता है। बाबा बर्फानी हर साल सर्दियों में यहां भक्तों को दर्शन देते हैं। इन दिनों यहां बर्फ के शिवलिंग ने आकार लेना शुरू कर दिया है।
Posted inNational Uttarakhand