मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जीआई प्रमाण पत्रों का वितरण किया. उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसे एक दिन में सबसे अधिक 18 जीआई प्रमाण पत्र मिले हैं. अब तक उत्तराखंड के कुल 27 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही आज भारत सरकार से उत्तराखंड के 18 उत्पादों को भौगोलिक संकेतक टैग युक्त प्रमाण पत्र मिल पाए हैं. जिन उत्पादों को जीआई टैग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, उनके उत्पादकों को भी मुख्यमंत्री ने बधाई दी | उन्होंने कहा कि आज का दिन उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक है |
Posted inNational Uttarakhand