मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उत्साहित हैं। सोमवार को जिला कार्यालय में बड़ी बैठक हुई। इसमें आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी गई। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा, अब हम सब को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में लगना है। वोटर महा चेतना अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ा जाए। पार्टी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। यह 20 दिसंबर तक चलेगी। पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह गौर व महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि देश मोदीमय है। हम सब संगठित होकर कार्य करेंगे तो लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे। राजेश केसरवानी ने बताया कि संकल्प यात्रा के साथ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क दवा वितरण, निशुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन कैंप भी लगाए जा रहे हैं। इस दौरान देवेश सिंह, कुंज बिहारी मिश्रा, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, रणजीत सिंह पदुम जायसवाल, डा. कीर्तिका अग्रवाल, किरन जायसवाल, आदि मौजूद रहे।