अमेरिका ने कुछ रोज पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू पर इनपुट जारी करते हुए एक भारतीय नागरिक पर पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप लगाया. जांच कमेटी बिठाई जा चुकी है. भारत सरकार का कहना है कि वो मामले की हाई लेवल जांच करेगी. इससे पहले खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर भी कनाडाई सरकार भारत पर हमलावर हो चुकी. ये दोनों ही शख्स हमारे यहां के UAPA की लिस्ट में आतंकी के तौर पर रखे गए. जानिए, इस सूची में रहने वालों को किस तरह की सजा मिलती है