हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास 29 नवंबर को कथित खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में पंजाब से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ऊना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि आरोपियों को दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में पंजाब के जालंधर जिले के ढेसिया और सुरजा गांवों से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि तीनों युवकों को गिरफ्तारी के बाद चिंतपूर्णी पुलिस थाने लाया गया | पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों में से एक के खाते में विदेश से 25,000 रुपये की राशि जमा कराई गई थी और काम पूरा होने के बाद उसे 25,000 रुपये और देने का भी वादा किया गया था. पुलिस ने कहा कि अन्य दो मुख्य आरोपी के साथ थे और मामले में आगे की जांच की जा रही है | पुलिस ने बताया कि माता चिंतपूर्णी मंदिर के आसपास की दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ और ‘हिमाचल बनेगा खालिस्तान’ के नारे लिखने के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियों की पहचान क्रमश: फूल चंद (26), अरजिंदर सिंह (28) और हैरी (21) के रूप में की गई है |
Posted inNational