क्रिकेट की दुनिया के ‘कैप्टन कूल’ और ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ के जनक महेंद्र सिंह धोनी शानदार खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक अद्भुत इंसान भी हैं। उनकी सादगी के किस्से और वीडियो आपको सोशल मीडिया की दुनिया पर खूब मिल जाएंगे। इन दिनों धोनी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बोल रहे हैं कि माही एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे। हो सकता है कि यह वीडियो आपने इंस्टाग्राम, X या फिर फेसबुक पर देख लिया हो। अगर नहीं देखा है तो देख लीजिए, दिल खुश हो जाएगा! 2 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा वीडियो इस खूबसूरत वीडियो को @abhi_veins ने इंस्टाग्राम पर 25 नवंबर को पोस्ट किया था। उन्होंने कैप्शन में बताया – एमएस धोनी सर ने प्रकाश भाई को उनकी TRIUMPH ROCKET 3R पर ऑटोग्राफ देकर खुश कर दिया! इस Reel को अबतक 11 लाख लाइक्स और लगभग 2 करोड़ व्यूज मिलच चुके हैं।
दिल्ली – एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे माही बाइक पर ऑटोग्राफ देने से पहले धोनी ने जो किया वह देख…
