ओडिशा में अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इसका आयोजन पुरी में चंद्रभागा समुद्र तट पर किया जा रहा है. International Sand Art Festival का यह 13वां संस्करण है. इसमें देश-दुनिया के कई बड़े कालाकारों ने हिस्सा लिया है और रेत की मदद से आर्टिस्ट्स ने खूबसूरत कलाकृतियां उकेरी हैं. कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो साझा किया गया है. इसमें इवेंट की भव्य तैयारियां दिखाई गई हैं.
ओडिशा – Odisha में शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव चंद्रभागा तट पर दिखा कलाकारों का ‘जादू’।
