पांडू में निर्माणधीन ओपन कास्ट कोल खाधान खतरे की बजा रहा घंटी!! एमडीओ कंपनी बीजीआर की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है ग्रामीणों के लिए!! खेत मे चर रहे जानवर कभी भी गिर सकते है गढ्ढे में , सुध लेने वाला कोई नही केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पांडू के आगर टोला में निर्माणाधीन ओपन कोल माइंस में एमडीओ कंपनी बीजी आर की लापरवाही खतरे की संकेत दे रही है! माइंस के आस पास निवास कर रहे लोग बड़ी अनहोनी को लेकर आशंकित है! दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि पांडू गांव के आगर टोला में खुल रहे ओपन कोल माइंस अधूरा अवस्था में है! जिस जगह माइंस खुल रहा है माइंस क्षेत्र से लगभग पचास मीटर दूरी पर बड़ी आबादी निवास कर रही! क्या कहते हैं ग्रामीण :: ग्रामीणों ने नाम नही उजागर करने के शर्त पर बताया कि आउट सोर्सिंग ऐजेंसी बीजीआर के द्वारा माइंस क्षेत्र में ना बाड़ तार की घेराबंदी की गई है ना रात के लिए व्यापक मात्रा में लाइट की व्यवस्था किया गया है! माइंस नजदीक होने के कारण अकसर दिन में बच्चे खेलने चले जाते हैं गाय बकरी समेत अन्य पालतू जानवर भी खादान की ओर चले जाते हैं! खादान खुला और गहरा भी हैं जिस कारण कभी भी बड़ी घटना घट सकती है! दिन में एक दो सुरक्षा गार्ड कभी कभी रोड क्रासिंग फाटक के पास तैनात रहते हैं बाकी समय सुरक्षा का कोई व्यवस्था कारगार तौर पर नहीं किया गया है! क्या कहते हैं एमडीओ कंपनी बीजी आर के अधिकारी :: उपरोक्त मामले पर आउट सोर्सिंग ऐजेंसी बीजीआर के कई अधिकारियों को फोन किया गया पर किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया!
Posted inJharkhand