आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के जलारी पेटा में भीषण आग लग गई। इस आग में मछुआरों के लकड़ी के बक्स भी जलकर खाक हो गए। वहीं, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग की लपटें इतनी भीषण हैं कि काफी दूर से उनको देखा जा सकता है। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
Posted inNational
विशाखापत्तनम – विशाखापत्तनम जलारी पेटा में लगी भीषण आग मछुआरों के लकड़ी के बॉक्स जलकर खाक।
