जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा पुलिस फांड़ी अंतर्गत विजयनगर मोड़ इलाके में टोटो पार्किंग करने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वही इस घटना में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। इस घटना को लेकर इलाके में अत्यधिक तनाव के कारण पुलिस तैनात है। वही घटना के बारे में विजयनगर के रहने वाले निशीथ पाल ने बताया कि कल शाम करीब पांच बजे के आसपास विजयनगर मोड़ के करीब पार्टी कार्यालय के निकट जामबाद के रहने वाले एक टोटो चालक परेश घोष अपना टोटो खड़ा कर दिया। जब उन्होंने टोटो चालक को वहां टोटो खड़ा करने से मना किया तो उसने बात नहीं मानी और इनपर इंटा से हमला कर दिया जिससे उनको चोट भी लगी है। इसके बाद स्थानीय निवासी सागर नामक एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि उन्होंने गांव के दामाद पर हाथ क्यों छोड़ा। इसपर निशीथ ने उसे बताया कि उसी ने गाल-गलौज की थी और मारपीट की थी। वहां पर बने पार्टी कार्यालय के लोगों ने भी निशीथ का साथ देते हुए सागर को बताया कि गलती परेश घोष की ही थी। इसके बाद सागर भी चला गया और वह टोटो चालक भी। हालाकि निशीथ का कहना है कि जाते-जाते परेश ने निशीथ और उनके बेटे को जान से मारने जी धमकी दी। इसके बाद जब वह अपनी ड्यूटी पर गए थे तो परेश वापस आया और उसने उनके बेटे पर दो राउंड गोलियां चलाई। खुशकिस्मती से उनके बेटे को गोलियां नही लगीं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से खाली खोखे बरामद किए हैं। निशीथ ने परेश को गिरफ्तार करने की मांग की।
Posted inWEST BENGAL