जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत में एकदिवसीय जन संवाद कार्यक्रम उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी एंव एसडीएम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जन संवाद के माध्यम से आप सभी लोगों को विभिन्न विभागों के द्वारा और उनके पदाधिकारी आपकी समस्याओं से जुड़ी मामले को जानकारी देने सीधे संवाद के साथ कर रहा है। ऐसे में आप सभी सरकार द्वारा चलाए जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं को बारीकी से जाने और लाभ लें ।वही कार्यक्रम का संचालन मनरेगा पदाधिकारी राम गंगा ने किया।आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की लोगों के बीच जानकारी दिया।इस आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, भूमि सुधार, स्वास्थ्य विभाग, नल जल योजना, मनरेगा, राशन कार्ड, छात्रवृत्ति, आंगनवाड़ी, पेंशन, पीडीएस सहित विभिन्न विभागों के कर्मी द्वारा स्टॉल लगाकर मामले को ऑन द स्पॉट निवारण के साथ आवेदन लिया जा रहे थे।वही जन संवाद कार्यक्रम का समापन अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप,जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी, कार्यपालक अभियंता शिव शंकर दयाल, बीड़ीओ अजय कुमार, मनरेगा पीओ रामगंगा अंचलाधिकारी रीता कुमारी, दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अजीमा निशांत, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी गिद्धौर मुखिया सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Posted inBihar