रिपोर्टर विक्की शर्मा
ग्वालियर मध्यप्रदेश
एंकर-ग्वालियर के एक होटल में आधी रात चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। चोर होटल के शटर पर स्पाइडरमैन की तरह चढ़ता हुआ छत के रासते अंदर पहुंचा और गल्ले से नकदी, दो मोबाइल के अलावा अंदर महंगे चॉकलेट, पेस्ट्री खाए और कोल्डड्रिंक की बोतले भरकर ले गया। घटना कटोराताल स्थित 7-स्पाइस रेस्टोरेंट की है। पर चोरी करने वाला भूल गया कि होटल में अंदर और बाहर CCTV कैमरे लगे थे। चोरी करने वाले का चेहरा CCTV में कैद हो गया।घटना की शिकायत होटल मालिक ने कंपू थाने में की। पुलिस मामला दर्ज कर अभी चोरों की तलाश कर रही थी कि तभी होटल मालिक ने अपने नेटवर्क से चोर की पहचान की और उसे उसके घर से दबोच लिया। चोर ने खुलासा किया है कि वारदात होटल के ही एक पूर्व कर्मचारी ने करवाई थी। उस कर्मचारी से एक दिन पहले ही होटल मालिक का विवाद हुआ था। दोनों चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
वीओ-शहर के कंपू स्थित कटोराताल इलाके में 7-स्पाइस के नाम से रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट का संचालन होटल व्यवसायी महेन्द्र पाल करते हैं। सुबह जब वह होटल पहुंचे तो देखा कि होटल में सामान बिखरा पड़ा हुआ है। गल्ला खुला पड़ा था उसमें रखे करीब 11 हजार रुपए और दो मोबाइल के अलावा अन्य चांदी के सिक्के, मूर्ति चोरी हो चुकी थीं। इतना ही नहीं होटल के शोकेज से महंगे चॉकलेट, कोल्डड्रिंक, फ्रूट बीयर भी गायब थीं। इसके बाद उन्होंने होटल में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो वह हैरान रह गए। एक युवक पहले बाहर से शटर पर किसी मंकी की तरह चढ़कर टीनशेड पर पहुंचा और अंदर होटल में अंदर पहुंचा। अंदर तलाशी लेते हुए नजर आ रहा था। इसके बाद वह बाहर निकला है। इस CCTV कैमरे की फुटेज को लेकर होटल मालिक कंपू थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली,और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
बाईट- विजय भदोरिया, DSP,क्राइम ब्रांच, ग्वालियर