धनबाद – उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

धनबाद – उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न कोयले के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण की रोकथाम के लिए दिए कई दिशा निर्देश ◆चिन्हित हॉटस्पॉट पर रुट प्लान बनाकर उनके एप्रोच रोड पर जॉइंट चेक पोस्ट 1 महीने में शुरू करने के निर्देश ◆प्रत्येक हॉटस्पॉट वाले चिन्हित एरिया में प्रति माह कम से कम पांच छापेमारी एवं पांच एफआईआर सुनिश्चित करें-उपायुक्त ◆संयुक्त छापेमारी में जिला प्रशासन, पुलिस, सीआईएसएफ, जीएसटी की टीम द्वारा किये गए कार्रवाई की हुई समीक्षा ◆जिस किसी भी रैयत की जमीन पर अवैध डिपो चल रहा हो उन पर भी करें एफआईआर- उपायुक्त ◆चिन्हित हॉट स्पॉट पर की गई कार्रवाई, एफआईआर, कोयला जब्ती की हुई समीक्षा ◆कोयला ढोने वाले सभी वाहनों पर उनके कंपनी के नाम की पेंटिंग नही करने वाले सभी एजेंसीयों को 15 दिसंबर तक का दिया गया वक्त ■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक न्यू टाउन हॉल में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार ने कोयले के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के रोकथाम व कोयले के अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिशा निर्देश दिए. ■खनन क्षेत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश करने एवं उनके द्वारा कोयला चोरी किए जाने की शिकायत पर चर्चा की गई। इस दौरान खनन क्षेत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठकों में दिए गए दिशा निर्देशों की उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गई। उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने जिला खनन पदाधिकारी से अक्टूबर माह में हुई खनन टास्क फोर्स द्वारा करवाई फिर गिरफ्तारी अवैध कोयला की जब्ती हाईवे की जब्ती, मशीन एवं उपकरणों की जब्ती की रिपोर्ट की जानकारी ली। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह में कुल 16 एफआईआर हुई है जिसमें से 15 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। साथ ही विभिन्न स्थानों से कोयले की जब्ती हाईवा की जब्ती समेत अन्य कार्रवाई की गई है। ■उपायुक्त वरुण रंजन ने खनन टास्क फोर्स की बैठक में संबंधित सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जितने भी चिन्हित हॉटस्पॉट है उन सभी स्थानों पर महीने में काम से कम पांच बार छापेमारी करें साथ ही कम से कम पांच एफआईआर अवश्य सुनिश्चित करें। जिला द्वारा बनाई गई जॉइंट टीम को और तत्परता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी सीओ को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जहां भी सूचना मिलती है उन इलाकों में बीसीसीएल, सीआईएफ, पुलिस के साथ जाकर छापेमारी करें। साथ ही सड़कों पर भी ट्रांसपोर्टेशन के माध्यम से हो रहे अवैध कार्य की छापेमारी कर कार्रवाई करें। कार्रवाई करने के बाद इसकी रिपोर्ट अवश्य बनाएं और कार्रवाई से संबंधित जानकारियां जैसे एफआईआर, गिरफ्तारी, डोजरिंग, सीजर आदि अवश्य दें। ■उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी रैयत की जमीन पर अवैध खनन की सूचना प्राप्त होती है तो रैयत पर भी एफआईआर कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। अगर किसी माफिया द्वारा जबरदस्ती रैयत के जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है और रैयत एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं तो प्रशासन द्वारा छापेमारी कर एफआईआर करें और उसमें रैयत को भी पार्टी बनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के सभी जीएम अपने-अपने क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपने से नीचे के पदाधिकारी की भी दायित्व फिक्स करें एवं सभी थाना प्रभारी भी थाना क्षेत्र में कार्य कर रहे एसआई एवं एएसआई की दायित्व को फिक्स कर हॉटस्पॉट वाले स्थान पर कार्रवाई करें। सभी की दायित्व तय होने पर कार्य का बोझ सभी पर बराबर बराबर होगा जिससे कार्य में सरलता आएगी। ■बैठक के दौरान सीआईएसफ एवं स्पेशल ब्रांच के द्वारा प्राप्त पत्रों पर हुई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जितनी भी पत्र सीआईएसफ एवं स्पेशल ब्रांच द्वारा प्राप्त होते हैं जिसमें की अवैध कोयले से संबंधित जानकारियां होती है इसका निष्पादन त्वरित करें। वही जीएसटी के द्वारा हुई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए जीएसटी के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले महीने तीन गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख का फाइन वसूल गया। उन्होंने बताया कि बिना खरीद किये भी लोग कोयला बेच रहे हैं वैसी कंपनी पर भी जांच की जा रही है, साथ ही साथ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। ■बैठक के दौरान बीसीसीएल के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 150 बूम बैरियर, माइक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि लगाने हेतु टेंडर फाइनल हो चुका है, जो की जनवरी तक में सभी चिन्हित एरिया में लगा दिए जाएंगे। साथ ही कलर कोड व्हीकल पर भी कार्य किया जा रहा है जो की 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *