संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजरायल को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया गया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सीरिया के गोलन हाइट्स से इजरायल अपना कब्जा हटा ले. इस प्रस्ताव का 91 देशों ने समर्थन किया है, जिसमें भारत भी है. यूएन में इस प्रस्ताव को मिस्र ने पेश किया था, जिसके पक्ष में 91 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में आठ देशों ने वोटिंग की. वहीं, 62 देश वोटिंग के दौरान नदारद रहे.
Posted inNational
इजरायल – संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के खिलाफ आया ये प्रस्ताव भारत सहित 91 देशों ने किया समर्थन।
