खेतिया क्षेत्र में देर रात हुई बारिश के चलते नाले में आये तेज पानी के बहाव में युवक बहते बहते बचा,नाले की सफाई बारिश के पूर्व नही होने के लगाए आरोप

खेतिया नगर के निकट नाले में पानी के बहाव में एक युवक बहने से बचा, नगर पंचायत खेतिया क्षेत्र में हनुमान मंदिर के निकट महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर बहने वाले नाले की सफाई को लेकर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा वार्षकाल के पूर्व साफ नहीं किया गया।आपको बता दे जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पानसेमल संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला के निर्देश के बाद भी नाले की सफाई को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते कल देर रात में तेज बारिश के साथ आये बहाव में एक युवक बहते बहते बचा है स्थानीय नागरिकों, नगर पंचायत के पार्षदों द्वारा समय पूर्व ही नगर पंचायत मुख्य नगरपालिका अधिकारी को इस संबंध में अवगत करवाया गया था, नगर पंचायत प्रशासन खेतिया द्वारा इसी नाले में सारा कचरा डाला जाता है जिससे पानी के बहाव का मार्ग ही अवरुद्ध हो गया। बड़वानी जिला कलेक्टर महोदय के दिए गए निर्देश के बाद नगर पंचायत ने औपचारिकता पूरी करने के लिए जेसीबी से कचरे को वहीं फैला दिया जिसके चलते सारा कचरा एकत्रित हो गया देर रात को आई तेज बारिश के बहाव में युवक बहते हुए बच गया। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा समय रहते नागरिकों ,जनप्रतिनिधियों की सूचना के बाद भी नगर पंचायत परिषद खेतिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत शुक्ला हर बार आश्वस्त करते रहे कि समय रहते करा लिया जाएगा किंतु कल रात एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई पता नहीं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कब सफाई कार्य करवाया जायेगा। बाईट 1-बहने से बचे युवक सचिन सिरसाट बाईट 2-पार्षद गणेश पंवार Youtube Subscription Link : https://www.youtube.com/channel/UCWEx… Facebook Page : https://www.facebook.com/NewZIndia24 Facebook Group : https://www.facebook.com/groups/newzi… Instagram : https://www.instagram.com/newzindia24… Twitter : https://twitter.com/newzIndia24 Website : https://www.newzindia24.in

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *