मुंगेर: जमालपुर थाना पुलिस ने सोमवार को गस्ती के दौरान लावारिस अवस्था में पड़े 3 साल के मौसम को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। बरामद बच्चे की पहचान की गई धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर निवासी आलोक कुमार के पुत्र के रूप में हुई है जो माता पिता को धान कटनी काम में लगा देख अचानक घरवालों की नजरों से ओझल हो धरहरा जमालपुर मुख्य मार्ग पर अवस्थित फुलका पहुंच गया था। जहां से गुजर रही जमालपुर थाना पुलिस की गस्ती टीम ने बच्चे को बरामद किया ।बच्चे को पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं था। परिजन बार बार जमालपुर थाना पुलिस को सेल्यूट कर रहे थे। पिता आलोक यादव ने बताया कि बेटा आदित्य 1 बजे अचानक नजरों से ओझल हो गया। खोजबीन कर ही रहे थे कि जमालपुर थाना पुलिस भगवान बनकर सामने आ गई और एक घंटे के अंदर ठीक दो बजे बेटे से मिला दिया। थाना एसएचओ सर्वजीत कुमार ने बताया कि 3 साल के बच्चे को लावारिस अवस्था में भटकते हुए फुल्का के समीप से बरामद कर परिजनों को सही सलामत बच्चों को सौंप दिया गया।
Posted inBihar