काली मंदिर स्थित एक हाइवा कोयला और कुजामा बिजली घर के पीछे छापामारी कर तीन हाइवा कोयला जब्त किया गया। लगभग 100 टन कोयला जब्त किया। वहीं छापामारी की भनक लगते ही घटना स्थल से कोयला चोर गैंग भागने में सफल रहे। लोदना एरिया 10 अंतर्गत कुजामा के दो ठिकानों पर सीआईएसएफ ने छापामारी की।जब्त कोयला को कांटा कराकर बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया। छापामारी से कोयला चोरों मे हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की मानें तो कोयला चोरों द्वारा एक सिंडिकेट बनाया गया है, जिसमें सफेदपोश के साथ कुछ लोगों की मिली भगत से कोयला तस्करी को अंजाम दिया जाता है।मोटरसाइकिल व साइकिल द्वारा दिहाड़ी मजदूरों से कोयला साइडिंग और पोखारिया से निकलवाया जाता है और कम रेट देकर मजबूरी का फायदा उठाते हुए अवैध कारोबारी मालामाल हो रहे हैं। जब्त कोयला को लेकर पूछे जाने पर सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कोयला जब्त कर कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया गया है। जिसका काटा स्लीप मिलने के बाद ही पता चल पायेगा की कुल कोयले की वजन कितना था। अब देखना हैं की स्थानीय थाना में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा मामला दर्ज करवाया जाता हैं या नहीं या विटामिन एम के बल पर लीपापोती होती है।कोयला चोरी पर क्या हैं प्रदेश के नेताजी के बोल देखिए रिर्पोट।
Posted inJharkhand