दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा लुटिया पहाड़ी क्षेत्र में जिला प्रशासन की खनन टास्क फोर्स ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध ढंग से संचालित दर्जनों कोयला खदानों को डोजरिंग कर ध्वस्त किया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि कोयला माफिया इस क्षेत्र से कोयला के उत्खनन में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुमका जिले में कहीं भी अवैध कोयला खनन नहीं होने दिया जाएगा और यह तो शुरुआत है आगे भी इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी। अचानक हुए प्रशासन के इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बताते चले की शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा, लुटिया पहाड़ी, हरिन्सिंगा, पंचवाहिनी, नौपहाड़ इत्यादि जगहों में अवैध रूप से हर वर्ष कोयले का उत्खनन कर बिहार एवं बंगाल के प्रदेशों में भेजा जाता है जिससे माफिया मालामाल हो रहे हैं। वहीं इन कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह दो वक्त की रोटी ही कमा पाते हैं। पिछले वर्ष से जिला प्रशासन दुमका के कड़े रुख के कारण जहां अवैध कोयला उत्खनन में कमी आई है वही संबंधित व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की गई है । हालांकि तू डाल डाल तो मैं पात-पात के तर्ज पर कोयला माफिया प्रशासन के सुस्त होते ही पुनः बेखौफ होकर कोयला खनन में लग जाते हैं। इस अभियान में एसडीओ कौशल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा वकार हुसैन समेत अन्य पुलिसकर्मी तथा वन विभाग के कर्मी शामिल थे। बाइट —– कौशल कुमार (एसडीएम)
Posted inJharkhand