तेतुलमारी : दुर्गा सोरेन सेना युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मिकी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पासी के नेतृत्व में कतरास क्षेत्र 4 अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में संचालित अवैध कोयला खनन के खिलाफ महाप्रबंधक एमएस दूत से लिखित शिकायत की गई।जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महाप्रबंधक ने कतरास क्षेत्र 4 के इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद दुसाध को अवैध खनन स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।जिसका पालन करते हुए बीसीसीएल एरिया इंस्पेक्टर ने तीन अवैध खनन स्थलों का निरीक्षण किया।जिसमें पाया कि अवैध मुहाना कर कोयला खनन कार्य किया जा रहा हैं।निरीक्षण से अवैध कोयला संचालकों में खौफ हैं।बीसीसीएल एरिया इंस्पेक्टर ने बताया कि महाप्रबंधक के निर्देश पर निरीक्षण कार्य किया गया हैं।आगे वे जीएम को रिपोर्ट सौंपेंगे।जिसके बाद जो निर्देश मिलेगा।उसी अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुर्गा सोरेन सेना युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मिकी ने कहा कि कतरास क्षेत्र 4 में संचालित अवैध कोयला खनन के खिलाफ अभी तो कार्रवाई शुरू हुई हैं।उन्होंने आगे बताया कि अवैध कोयला का उत्खनन बीसीसीएल के बंद खदानों को कब्जा कर मुहाना बना कर किया जा रहा हैं।जिससे आस पास के रहने वालों लोगों में खौफ का माहौल हैं।कारण अवैध खदान नीचे हैं और ऊपर अगल बगल में घर हैं।जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती हैं।लोगों के जान जाने की भी संभावना हैं।विशाल बाल्मिकी ने अवैध कोयला खनन के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।साथ ही प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि धनबाद एसएसपी के कार्यकाल में बहुत हद तक अपराध नियंत्रित हुआ हैं।वर्तमान में एकीकृत केशलपुर वेस्ट मोदीडीह कोलियरी क्षेत्र के खास सिजुआ ग्राउंड,दलाहीटांड़ और वेस्ट मोदीडीह शिव मंदिर के पास के अवैध खनन स्थलों का निरीक्षण किया गया हैं।आगे भी कार्रवाई होने की बात कही गई।
Posted inJharkhand