साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मैरीबोरो रीजनल पार्क (Maryborough Regional Park) में डेविड होल मेटल डिटेक्टर से प्राचीन वस्तुओं और खनिजों की खोज कर रहे थे. तभी उन्हें एकलाल रंग का बेहद भारी पत्थर मिला. जिसमें से पीले रंग झांक रहा था. चारों तरफ पीली मिट्टी जमा थी. डेविड ने उसे धुला तो वह सोने की तरह चमक रहा था. मैरीबोरो में 19वीं सदी में सोने के बड़े खदान थे. अब भी कई बार लोगों को छोटे-मोटे सोने के पत्थर मिल जाते हैं. डेविड ने इस पत्थर को काटने, तोड़ने, फोड़ने का हर संभव प्रयास कर लिया. लेकिन यह पत्थर टूटा नहीं. एसिड से भी जलाया. पर वो सोना था ही नहीं. कई सालों तक डेविड जब उसे तोड़-फोड़ नहीं पाए तो मेलबर्न म्यूजियम ले गए.
Posted inNational
मेलबर्न – शख्स जिसे सोना समझ रहा था वो दूसरी दुनिया की 460 करोड़ साल पुरानी बेशकीमती चीज निकली।
