स्लग – सरपंच प्रत्याशी ने लगाए आरोप
दिनांक.28.07.2022
लोकेशन इंदौर
रिपोर्ट. नीरज बौरासी
एंकर-त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में राउ विधान क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़िया कीमा मैं हुई चुनाव वोटों में गड़बड़ी को लेकर नाराज सरपंच प्रत्याशी ने ली पत्रकार वार्ता और मतगणना की रिकाउंटिंग की मांग की।
वीओ- दरअसल इन्दौर की राउ विधानसभा की ग्राम पंचायत बढ़िया कीमा के पूर्व सरपंच जाट सचिव विनोद मंडलोई साथ ही निर्वाचन ड्यूटी अधिकारी पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए,,,तीनों बूतों पर रिकाउंटिंग की मांग ग्राम पंचायत सरपंच उम्मीदवार सावित्री बाई ने की है जिसको लेकर सरपंच प्रत्याशी मुख्य निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कार्यालय पर भी इसकी शिकायत की है वही सरपंच प्रत्याशी सावित्री बाई का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी द्वारा गड़बड़ी कर विपक्ष पार्टी को चुनाव में मदद की है,, वही बड़िया कीमा पंचायत की सरपंच उम्मीदवार मात्र 1 वोट से हारने को लेकर रिकाउंटिंग की मांग की है जहा सरपंच प्रत्याशी सावित्री बाई ने आरोप लगाया है कि काउंटिंग के दौरान भी षडयंत्र पूर्वक क्षेत्र की बिजली गुल कर दी गई थी जिसमें मोबाइल की लाइट में काउंटिंग की गई,, साथ ही रद्द किए गए वोटों की जानकारी भी सरपंच उम्मीदवार को नहीं बताई गई इसलिए पूरा मामला संदिग्ध मानकर विधानसभा राउ के ग्राम बड़िया कीमा के सरपंच प्रत्याशी सावित्री बाई ने पुर्नमतगणना करने की मांग की है इस दौरान बड़ी संख्या में बड़िया कीमा ग्राम पंचायत के रहवासी भी इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे ।
बाइट- जितेंद्र कुमार चौहान , सावित्री बाई समर्थक