मृतक छात्र को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी ने निकाला कैंडल मार्च
गरौठा (झाँसी)
राजस्थान के जालोर जिले के सुराणा गांव मे प्राइवेट स्कूल के एक शिक्षक द्वारा दलित छात्र इंद्रकुमार मेघवाल की निर्मम पिटाई की गई थी जिससे छात्र की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिसके विरोध मे मृतक छात्र को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को नगर गुरसरांय में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान मे कैंडल मार्च निकाला गया। नगर के मोहल्ला गांधीनगर स्थित संत रविदास मंदिर से मस्जिद रोड, पुराना बस स्टेण्ड, बजरिया ,बड़ा बाजार कटरा होते हुए डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क ,खैर इंटर कॉलेज ,से डी आर सिंह चौराहा होते हुए रविदास मंदिर तक भीम आर्मी के तत्वाधान एवं रोहित भईया के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के बाद हुई शोक सभा मे रोहित भईया ने कहा की जातिवादी सोच के अध्यापक द्वारा दलित छात्र कि सिर्फ इसलिए निर्ममता पूवर्क पिटाई कर दी गई क्यूँकि छात्र ने अपने हाथ से घड़े का पानी पी लिया आज। आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है और 75 वर्षो बाद भी शिक्षा के मंदिर में पानी का घड़ा छू लेने को कसुरवार मानते हुए दलित छात्र की इतनी पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई। शोक सभा मे निर्णय लिया गया कि उपजिलाधिकारी गरौठा एवं जिलाधिकारी झाँसी को देश की महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा इस दौरान मातादीन रजक ,सत्त्तु भाई ,अख्तर राइन, छोटू भाई आशु अमित ,पिंटू, अमित ,डब्बू पेंटर ,अमन अमर राज,मनीष ,गौरव, अभिषेक ,आदित्य, निखिल ललित किशोर , लखान रम्मू गोलू मनोज कुमार आदर्श सहित भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।
- रिपोर्ट* समद अली