स्लग-म प्र के सिवनी पेंच नेशनल पार्क खवासा में दिखा ब्लैक पैंथर *वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऋतुराज जैसवाल ने कैद की अपने कैमरे में तस्वीर
2 साल बाद दिखा ब्लैक पैंथर।
ऐंकर -पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मध्य प्रदेश के छोटे से सिवनी जिले को पैच नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है यहां से देश विदेशों से बड़ी बड़ी हस्तियां यहां आती हैं।
आपको बता दें कि
यहां सभी प्रकार के जानवर पाए जाते हैं जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं जिसके लिए मध्य प्रदेश का सिवनी जिला पेंच नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है।
ऐसा ही नजारा विगत रात्रि देखने को मिला जहां वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऋतुराज जैसवाल खवासा निवासी के द्वारा ब्लैक पैंथर (तेंदुआ) को अपने कैमरे में कैद किया गया।
बताया जाता है कि पूरे भारत में मात्र 2 ही कैमरे में नाम रिकॉर्ड मै है जिसमें मध्य प्रदेश के खवासा बफर नेशनल पार्क में और दूसरा कर्नाटक में बताया जाता है वही इसके पहले बताया जाता है कि 2 साल पहले इसे देखा गया था इसके बाद अब देखा गया है यह जानवर बहुत ही रेयर होता है जो अधिकांश रात्रि में ही देखा जाता है हालांकि दिन में भी देखा गया है जिसे कल रात्रि देखा गया लेपर्ड सफेद टाइगर वाले बच्चों की तरह कम संख्या मे होता है और ब्लैक पैंथर तेंदुआ की मां नॉर्मल है इसने 3 बच्चों को जन्म दिया था जिसमें एक काला था जो (मेलेनिटिक्स लेपर्ड )है इनके दांत बहुत ही नुकीले होते हैं जो शिकार की काफी मदद करता है।
सिवनी जिला ब्यूरो रामनरेश पटेल की रिपोर्ट।