संत जोसेफ स्कूल झाझा के छात्र सुमन सौरव ने अपने स्कूल के साथ-साथ अपने पिता और अपने झाझा का नाम रोशन किया झाझा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विनोद प्रसाद यादव ने अपनी पुत्री को शिक्षा देने में कोई कमी नहीं छोड़ और झाझा की जनता से और यादव समाज के लोगों से भी अपील की के अपनी बेटी की उम्र 25 के बाद ही शादी करने के लिए सोच और उनको पढ़ने में कभी भी भेदभाव नहीं करें और उन्होंने पत्रकार से बातचीत में बताया कि हमारी बेटी जॉब के साथ-साथ और पढ़ाई करेगी और झाझा का नाम रोशन करेगी । वहीं छात्र सुमन सौरभ ने पत्रकार से बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारी केमिस्ट्री और फिजिक्स सब्जेक्ट बहुत ही अच्छा था और उन्होंने बताया कि मेर क्लास 10 में 95% और 12 में भी 95% मार्क लायक कर स्कूल टॉप किए थे और उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कही और उन्होंने झाझा के तमाम फैमिली मेंबर से निवेदन की लड़की को पढ़ने की कम से कम 25 साल दिया जाए और उन्होंने बताया कि हम और आगे पढ़ाई भी करेंगे।
Posted inBihar