पश्चिम बर्दवान जिला के दुर्गापुर कांकसा ब्लॉक के मालनदिघी ग्राम पंचायत के बाराडोबा क्षेत्र में वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की 148वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो बुधवार दोपहर से शुरू होकर पूरे दिन चला.इस दिन राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री एवं दुर्गापुर पूर्व विधायक प्रदीप मजूमदार, पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती,बर्दवान जिला परिषद के अध्यक्ष बिश्वनाथ बाउरी, सह-अध्यक्ष बिष्णुदेव नूनिया,कांकसा पंचायत समिति अध्यक्ष भबानी भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष जयजीत मंडल, दुर्गापुर के उप-विभागीय शासक सौरभ चटर्जी, आदिवासी विकास बोर्ड के अधिकारी सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों के सदस्य और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर कांकसा पंचायत समिति अध्यक्ष भवानी भट्टाचार्य ने कहा कि आज बिरसा मुंडा की 148वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गयी और इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके योगदान को याद किया गया।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों नें बिरसा मुंडा की पूर्ण प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया। इस दौरान आदिवासी समुदाय के विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा दो दिनों से चल रहे आदिवासी युवा फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेताओं टीमों को पुरस्कार के रूप मे बकरी और ट्रॉफी दी गयी.इसके साथ ठंड के मौसम को देकते हुए 500 आदिवासी समुदाय लोगों के बीच शीतकालीन कंबल भी दिए गए. इसके साथ ही आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए सभी विकास परियोजनाओं को प्रदान करने के लिए कार्यक्रम मंच के पास कई काउंटर लगाये गए।
Posted inWEST BENGAL