धनबाद – 23वा स्थापना दिवस के मौके पर हुई कई योजनाओं की घोषणा।

धनबाद – 23वा स्थापना दिवस के मौके पर हुई कई योजनाओं की घोषणा।

मुख्यमंत्री ने किया धनबाद की दो योजनाओं का शिलान्यास व एक का उद्घाटन* *आवास विहीन लोगों के लिए अबुआ आवास योजना शुरू – लाभुकों के बीच 9 विभाग ने किया परिसंपत्तियों का वितरण 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक किया जाएगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन भगवान बिरसा मुंडा की 148 वीं जयंती तथा झारखंड राज्य के 23वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रांची के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झरिया में डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य का उद्घाटन तथा बीआइटी सिंदरी में क्लासरूम ब्लॉक एवं मल्टीपरपज एग्जामिनेशन सेंटर तथा बीआइटी सिंदरी में तीन छात्रावास व अन्य निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया। मौका था न्यू टाउन हॉल में आयोजित झारखंड राज्य के स्थापना दिवस तथा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती का , शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के सहयोग से जिला को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए कृत संकल्पित है। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि पेयजल, प्रदूषण, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कौशल विकास, स्वच्छता, कृषि इत्यादि के लिए 104 करोड़ रुपए से अधिक की 107 योजनाओं पर स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला स्तरीय समारोह में समाज कल्याण विभाग द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, डीआरडीए द्वारा बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह के बीच सदस्यता कार्ड का वितरण किया गया। वहीं सहायक श्रमायुक्त कार्यालय द्वारा झारखंड भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड, सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण, अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा द्वारा लाभुकों के बीच कंबल तथा आपूर्ति शाखा द्वारा लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान झूमर नृत्य एवं भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, एसडीओ उदय रजक, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार, रविंद्र नाथ ठाकुर, अंशु कुमार पांडेय सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के न्यू टाउन हाल से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *