दिवंगत पत्रकार गोकुल यादव के पुत्र व पुत्री को मैं बिहार के सबसे अच्छे स्कूल में नामांकन कराकर पढ़ाई का सारा खर्च उठाऊंगा। उक्त घटना को स्पीट ट्रायल के तहत कार्रवाई करवाने का प्रयास करूंगा। साथ ही उनकी पत्नी को जीविकोपार्जन के लिए सरकार से 20 लाख की मुआबजा दिलाने का काम करूंगा। उक्त बातें शनिवार को जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पत्रकार गोकुल यादव के पैतृक आवास लीलावरण पहुंचकर कर परिजनों से मिलने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा। साथ ही उन्होंने उनके परिजनों का 25 हजार का सहायता राशि भी दिया। पत्रकार की हत्या चौथे स्तम्भ की हत्या हुआ है और यदि पत्रकार की हत्या होता है तो उसके परिवार को सरकारी नौकरी व 20लाख रुपया तत्कालिक सहायता राशि देना चाहिए। यह परिवार हमारा परिवार है इस परिवार की सुरक्षा के लिए एसपी से बात करूंगा, और मुख्य अपराधी की गिरफ्तारी जल्द हो और घटना में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी एवं सभी अपराधियो के ऊपर स्पिट ट्रायल के तहत कार्रवाई करवाने का प्रयास करूंगा।दिवंगत पत्रकार गोकुल यादव की हत्या करने वाला मास्टरमाइंड अपराधी पंकज यादव पुलिस गिरफ्त से बाहर गोकुल यादव को जिस पिस्टल से निर्मम हत्या किया गया। पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई जमुई जिला लोकसभा क्षेत्र के सांसद व स्थानीय विधायक व वर्तमान मंत्री एवं जिला प्रशासन पीड़ित परिजन से अभी तक नहीं कर पाई मुलाकात।इस दौरान उनके साथ जाप जमुई जिला अध्यक्ष बिनोद यादव उर्फ फुटल कपार, पूर्व मुखिया बालदेव यादव, समाज सेवी नकुल यादव, योगेंद्र यादव सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
Posted inBihar