खबर आ रही कैमूर है जहां पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह शपथ ग्रहण के बाद पहुंचे हुए हैं । जगह जगह पर मंत्री का उनके समर्थकों के द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंत्री ने कहा कि बीज से लेकर बाजार तक की व्यवस्था होगी दुरुस्त भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश वहीं उन्होंने कहा कि किसानों की चुनौती पर अगर खरा नहीं उतरूंगा तो इस पद से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में फिर से मंडियों को विकसित किया जाएगा। किसान अपनी फसल को मंडी में बेचकर उचित कीमत पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार इस समय सूखे की स्थिति से गुजर रहा हैं । इस स्थिति में जो किसान खेत की रोपाई किए हैं यदि फसल सूख जाती हैं तो और जो किसान खेत की रोपाई नहीं कर पाए हैं उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा। इतना ही नहीं अगली फसल के बोने के लिए बीज और खाद भी सरकार के तरफ से किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।
Posted inBihar