पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती नें आदिवासी समुदाय के लिए किया बड़ा ऐलान.विधायक ने पांडवेश्वर विधानसभा में आदिवासी समुदाय के लिए 176 जाहेर स्थान बनाने की घोषणा की. विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पांडवेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के नतुनडांगा सामुदायिक केंद्र में लैंप्स के एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पांडवेश्वर विधानसभा में 53 जाहेर स्थान बन चुकी हैं, बाकी काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। यह परियोजना मुख्य रूप से विभिन्न सीएसआर परियोजनाओं से कार्यान्वित किए जायेंगे। लैंप्स एक आदिवासी सामुदायिक विकास संगठन है। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार संगठन को और अधिक ऊर्जावान एवं आर्थिक रूप से अधिक सक्षम बनायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जायेगा कि कोई भी आदिवासी समुदाय राज्य सरकार की किसी भी परियोजना से वंचित न रहे। नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने आगे कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में किसी भी आदिवासी मोहल्ले में रास्तों को कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा। रास्तों को पक्का बनाया जाएगा, उनकी मरम्मत की जाएगी तथा आदिवासी समाज के लोगों के लिए घर की व्यवस्था की जाएगी तथा उनके समाज की परंपरा उनके धरोहर को आगे ले जाने के लिए एक कल्चरल सेंटर बनाने की भी सरकार सोच रही है। इसके साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र में जितने भी आदिवासी जाहेर स्थान हैं हर एक स्थान की मरम्मत की जाएगी, वहां पर शेड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज के लोगों के विकास के लिए बनाए गए संगठन लैंप्स में कुछ डेढ़ करोड़ रुपए बकाया है प्रशासन की तरफ से कोशिश की जा रही है कि सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान कर तथा वह खुद भी अपने विधायक निधि से कुछ आर्थिक मदद का इंतजाम कर इस बकाया राशि का भुगतान करने तथा आदिवासी समाज के लोगों के विकास के लिए इस संगठन को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं
Posted inWEST BENGAL