जी हां आज जब पूरा देश छोटी दिवाली माना रहा है , डी. ए.वि कोयला नगर के छात्र, छात्राओं ने मेधा exhibilitez 2023, में अपनी प्रतिभा दिखा कर पूरे धनबाद वाशियो को चौका दिया। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था की इतनी विविधताओं से भरी हुई एक से बढ़ कर एक प्रदर्शनी यहां देखने को मिलेगा। सायद जिले भर में पहले कही किसी ने भी नहीं लगाई होगी ऐसी विलक्षण प्रदर्शनी। शायद ही ऐसा कोई विषय हो जिस पर पुराने से लेकर आधुनिक तक की प्रतिभा इस प्रदर्शनी के माध्यम से न दिखाई गई हो 17 से भी अधिक विषयों पर आधारित ,650 से अधिक प्रयोग प्रदर्शित किए गए थे । इस विशाल मेधा प्रदर्शनी का उदघाटन B C C L के सी. एम. डी समीरन दत्ता ने आपने करकमलों से किया जो की मुख्य अतिथि थे साथ में विशिष्ट अतिथि धीरज कुमार जो की I. I.T, I S M डिप्टी डायरेक्टर है के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग भी प्रदर्शनी की सोभा बढ़ा रहे थे । पूरा विद्यालय परिसर लगभग 10 हजार लोगो से जो की इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी को देखने आए थे, खचाखच भरा हुआ था। बच्चो की प्रतिभाएं उनकी रचनात्मक और कलात्मक क्रिया कलाप को देखकर सभी मंत्रमुग्ध थे। प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद की D.A.V कोयला नगर स्कूल से ।
Posted inJharkhand