केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पचड़ा के चिरूवा टांड़ स्थित एक जर्जर कुआं में युवक का शव मिला । जिसकी पहचान ग्राम सिझुवा निवासी जितेंद्र साव उर्फ घोघन साव,उम्र लगभग 32 वर्ष,पिता श्री मिठु साव का प्रथम सुपुत्र के रूप में किया गया । कुआं में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है । ग्रामीणों एवं स्थानीय चौकीदार और वार्ड सदस्य के सूचना पर केरेडारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है । यह घटना दिनांक- 09/11/2022,दिन- गुरुवार को संध्या 5:00 बजे की है । यह घटना मृतक के घर से करीब 500 मीटर की दूरी की है । इस घटना के संबंध में ग्रामीणों और उनके परिजनों ने बताया कि जितेंद्र साव पिछले दो दिनों से घर से गायब था परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई परंतु कोई पता नहीं चला । गुरुवार के गांव के कुछ लोग उस कुआं के पास से गुजर रहे थे तो उस जर्जर कुआं में ध्यान पड़ा तो पानी में तैरता हुआ शव दिखा । गांव में ऐसी घटना होने से आग की तरह फैल गया है । गांव के लोग खबर सुनते हीं शव को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़े । इस घटना से मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गई है । इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को इसके बारे में पूछा गया तो परिजनों के द्वारा बताया गया कि इसकी हत्या की गई है । इस घटना को लेकर केरेडारी पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।
Posted inJharkhand