आज रानीगंज के नेताजी मोड़ के निकट फॉर्म ओ फेस ऑर्गेनिक नामक एक संस्था की तरफ से ई वेस्ट पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस संस्था के संस्थापक हंसराज त्रिवेदी की पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजन में कोलकाता की संस्था हुलाबेक स्विच ऑन फाउंडेशन ग्रोनिस्ट नेचुरल ग्रीन एग्रो फेस्ट नामक संस्था का भी सहयोग रहा इस मौके पर यहां हंसराज त्रिवेदी के अलावा स्विच ऑन फाउंडेशन के सदस्य रंजीत भट्टाचार्य ग्रोनेस्ट की दीपिका जालान नेचुरल ग्रीन एग्रो फेस्ट के सुनील गनेड़ीवाला भी यहां उपस्थित है। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को यह समझाना था कि इलेक्ट्रॉनिक के पुराने सामान से वातावरण में कितना प्रदूषण फैलता है और जो इलेक्ट्रॉनिक सामान अब इस्तेमाल के लायक नहीं रह गए हैं उनको किस तरह से फेंका जाए उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि पुराने सामान संग्रह करने वाले लोग आते हैं और पुराने इलेक्ट्रॉनिक चीजों को संग्रह करते हैं लेकिन जो चीज उनके काम की होती हैं उनको तो वह लेकर चले जाते हैं लेकिन दूसरी चीजों को वह फेंक देते हैं या उन्हें जला दिया जाता है दोनों ही सूरतों में प्रदूषण फैलता है इसके लिए आज नेताजी मोड पर एक बड़ा ड्रम रखा गया था और लोगों से अनुरोध किया गया कि वह अपने घर के पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान जो अब इस्तेमाल के लायक नहीं है उनको इस ड्रम में फेंक दें इस ड्रम में फेके गए इलेक्ट्रॉनिक के पुराने सामानों को संग्रह करके हुलाबेक कंपनी कोलकाता में उनको सही तरीके से ठिकाने लगाएगी ताकि वातावरण में प्रदूषण न फैले इस बारे में सुनील गनेड़ी वाला ने बताया कि अक्सर लोग अपने घर के पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान जो कि अब इस्तेमाल के लायक नहीं है! उनको कूड़ेदान में फेंक देते हैं या कूड़ा संग्रह करने वाले को दे देते हैं लेकिन कूड़ा संग्रह करने वाले लोग अपनी जरूरत के समान को तो लेकर चले जाते हैं लेकिन बाकी चीजों को कहीं भी फेंक देते हैं! जिससे वातावरण में प्रदूषण फैलता है उन्होंने कहा कि आज के इस शिविर से लोगों को यह जागरूक करने की कोशिश की गई कि वह पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों को इस तरह से कहीं भी ना फेकें! और हुला बेक तथा स्विच ऑन फाउंडेशन द्वारा रानीगंज में रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट में कलेक्शन सेंटर बनाया गया है वहां पर जाकर अपने पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों को जमा कर दें। वहीं दीपिका जालान ने भी लोगों से आग्रह किया कि वह अपने घर के पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों को कहीं पर भी ना फेंक दें क्योंकि इससे प्रदूषण फैलता है और आसनसोल रानीगंज दुर्गापुर जैसे शहरों में जो कलेक्शन सेंटर बनाया गया है वहां पर जमा करें ताकि इन इलेक्ट्रॉनिक सामानों से वातावरण में प्रदूषण ना फैले!
Posted inWEST BENGAL