झरिया – झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ चला हस्ताक्षर अभियान

ग्रीन लाइफ झरिया एवं युथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में 4 नम्बर टैक्सी स्टैण्ड में झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । बड़ी संख्या में लोगों ने धनबाद उपायुक्त को दिये जा रहे आवेदन पर हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया । संस्था द्वारा धनबाद उपायुक्त को लिखे त्राहिमाम आवेदन में झरिया के आवाम को वायु प्रदूषण से निजात दिलाने की अपील किया गया है । इसके समर्थन में आज चार सौ लोगों ने हस्ताक्षर किये । ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह ने कहा कि धनबाद उपायुक्त को दिये जा रहे आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, एवं राष्ट्रपति को भी भेजा जाएगा । उन्होंने कहा कि झरिया के आस पास की खुली खदानें मानक के विरुद्ध चल रही हैं । यदि ओवर बर्डन को पानी के साथ डंप किया जाए तो हवा में धूल कण नही फैलेगा । डॉ मनोज ने कहा कि भावी पीढ़ी की सुरक्षा हेतु पर्यावरण संरक्षण की लड़ाई में साथ दें । यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा झरिया के हर व्यक्ति को प्रदूषण के खिलाफ खड़ा होना होगा नही तो आने वाला कल भयावह होगा । भविष्य में हवा के लिए संघर्ष करना होगा, इस लिए हमे आज से ही सतर्क होना चाहिए । धनबाद प्रशासन को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए । मो अखलाक ने कहा कि यह लड़ाई लगातार जारी रहेगा । प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया से

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *