भभुआ।शहर के पटेल चौक स्थित होटल शिवाय में रविवार को स्थानीय जिला परिषद सदस्य सह बीएसपी नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के दिवंगत पिता स्व. विजय सिंह की ब्रह्मभोज भंडारा का आयोजन किया गया जहां हजारों गणमान्य लोगों ने शिरकत कर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।वहीं आए गणमान्यों द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु मौन धारण किया गया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।वहीं वक्ताओं ने कहा कि विजय सिंह शांत स्वभाव के कोमल हृदय दूसरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील व्यक्ति थे। ईमानदारी और तेजस्वी व्यक्तित्व के धनी स्व.विजय सिंह अपने कर्तव्यों को निभाने में पूरी निष्ठा रखते थे।उन्होंने अपने जीवन में बहुतेरे असहायों की मदद की।उनका जीवन गरीबों के उत्थान और सहयोग में बीता।त्याग ,संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतिमूर्ति थे और एक अच्छे पिता की भांति अपने परिवार की परवरिश की संवारा और अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा संस्कार दिया।बता दें कि स्व.विजय सिंह का निधन विजयादशमी के दिन विगत 24अक्टूबर को हृदय गति रुकने के कारण हो गया था।खास बात है कि विजयादशमी के दिन ही जन्मे विजय सिंह का सुनहरा अंत भी विजयादशमी को ही हो गया।विजयादशमी के दिन जन्म लेने के कारण ही परिवार जनों ने इनका नाम विजय रखा था।नाम के अनुरूप ही इनका कार्य समाज के पटल पर रहा।
Posted inBihar