मेरठ में शिकायत निवारण कार्यक्रम के दौरान एक रेप पीड़िता ने आत्मदाह करने की कोशिश की जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे बचाया. घटना को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बलात्कार पीड़िता ने शनिवार को कार्यक्रम के दौरान खुद को आग लगाने की कोशिश की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने कहा कि महिला और उसका परिवार सरधना में शिकायत निवारण कार्यक्रम में अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर आए और बलात्कार मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिवार से ज्वलनशील पदार्थ ले लिया और उन्हें मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. सरूरपुर पुलिस के मुताबिक, घटना करीब छह महीने पहले की है जब युवती ने ( उस समय नाबालिग थी) अपने गांव के एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था.