दिल्ली-NCR में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के मद्देजनर राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और प्राइमरी स्कूल अब 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. साथ ही कक्षा 6 से 12वी. तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन दिया गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी जानकारी दी है. शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) के माध्यम से नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के स्कूलों को बंद रखने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्विट में लिखा, ‘ क्योंकि प्रदूषण का स्तर लगातार हाई बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 6 से 12वीं तक के के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस पर शिफ्ट होने का ऑप्शन दिया गया है.