वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम¨सघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आपसी हित के मुद्दों और आर्थिक व वाणिज्यिक क्षेत्र में भारत-श्रीलंका की संयुक्त पहल पर चर्चा की। सीतारमण श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। विक्रम सिंघे ने मुलाकात में आर्थिक संकट के दौरान भारत द्वारा श्रीलंका को दी गई बहुआयामी सहायता को स्वीकार किया।
दिल्ली – श्रीलंका के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से मिलीं सीतारमण आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा।
