वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच भारतीय टीम ने 302 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया। साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम भी बन गई है। इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके। इस दमदार प्रदर्शन के बदौलत शमी ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड भी शमी ने अपने नाम कर लिया है। साथ ही वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय भी बन गए हैं। इसके अलावा मैच में भारतीय टीम ने भी श्रीलंका को 358 रनों का टारगेट देकर 55 के स्कोर पर समेट दिया।इससे भी क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। दूसरी ओर मैच में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।इस पारी के बदौलत भी श्रेयस ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। इसी तरह मैच में 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने हैं।