विगत तीन वर्षों से आई पी एल की तर्ज पर आसनसोल मे जी ए पी एल का आयोजन किया जा रहा है जी ए पी एल 3 मे आफलाइन के माध्यम से 300 खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज की ,जिसमे आसनसोल, बराकर, नियामतपुर, कुल्टी, निघां, श्रीपुर, डामरा के खिलाड़ी शामिल हुए। आसनसोल स्टेशन संलग्न पायल ईन होटल मे क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा के आधार पर निलामी की गई जिसमे 180 खिलाड़ी का चयन किया गया । जिसमे श्रीपुर के मो॰इरफान को 7100 मे टीम भारत ब्रिक्स ने अपनी टीम मे शामिल किया। जिसमे बारह टीम शामिल हुए। लीग का शुभारंभ 26नवंबर को आसनसोल के लोको ग्राउंड मे किया जाएगा. फाइनल मैच 4 दिसंबरको किया जाएगा.सेमीफाइनल मे विजेता और उप विजेता टीम को भी पुरस्कार दिया जाएगा। ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग को आसनसोल सहित विभिन्न क्षेत्र से भरपुर प्रोत्साहन मिल रहा है इस क्रिकेट लीग का सीधा प्रसारण A+स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा ,जिसे दर्शक विश्व के कोने कोने से देख पाएंगे। इस खेल के आयोजन मे पायल मल्टीप्लाजा के सैयद दानिश का प्रशंसनीय योगदान रहा। जो टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं इस निलामी प्रक्रिया मे ईस्टर्न रेलवे के क्रिकेट खिलाड़ी निखिल सिहं जो ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग के ब्रांड अम्बेसडर भी है उनकी उपस्थिती आकर्षण का केन्द्र बना जो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे.ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग के निलामी प्रक्रिया के सफल आयोजन मे नन्दु कुमार यादव,रीतेश प्रसाद,करन गोस्वामी, रंजीत परीडा सहित अन्य का सार्थक प्रयास रहा।
Posted inWEST BENGAL
आसनसोल – शिल्पाचंल के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों से सजेगा ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग 3
