पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक की राशन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर हो गई। तृणमूल सरकार के खिलाफ तथा राशन घोटाला में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को बर्खास्त करने और सजा देने की मांग को लेकर भाजपा की ओर राज्य के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम मे आसनसोल जिला भाजपा की ओर से गुरुवार को आसनसोल मे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आसनसोल के गिरजा मोड़ से जुलूस निकाला और आसनसोल के हॉटन रोड मोड़ पर सड़क जाम कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के खिलाफ नारेबाजी की.पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंची तो पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई.इसके बाद स्थिति उत्तेजित हो गई.कुछ देर के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष बाप चटर्जी, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल,राज्य भाजपा नेता कृष्णानंदु मुखर्जी, भाजपा ओबीसी प्रवक्ता शंकर चौधरी, अभिजित राय, सन्तोष सिंह,भीगु ठाकुर, काकोली घोष, प्रदीप सिंह, सुब्रत मिश्रा, निर्मल कर्मकार, पवन सिंह, प्रशांत चक्रवर्ती समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।
Posted inWEST BENGAL