झाझा प्रखंड धमना पंचायत में इन दिनों मनरेगा के तहत तालाब पोखरा बनाए जा रहे हैं। मनरेगा कार्य गरीबो के रोजगार गारंटी योजना कानून के तहत गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है, झाझा प्रखंड में इन दिनों मनरेगा योजना धडल्ले से शुरुयात हो गई है, रात में भी जेसीबी मशीन चलती है पोखरा तालाब खोदवाए जाते हैं, लेकिन धमना पंचायत के मुखिया प्रतिक शर्मा अपने पंचायत समिति सदस्य से, बिचोलिया से, अपने स्टेनो से, मनरेगा का कार्य करवाते हैं। जेसीबी मशीन के द्वारा इसका मतलब है। गरीब लोगो को रोजगार छिन लेना, आखिर रोजगार काम नही मिलना बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध नही कराना किसकी जिम्मेदारी है, आखिर ऐसे मुखिया, पंचायत समिति, बिचोलिया पर क्या कारवाई करेगें पदाधिकारी, वार्ड सदस्यों ने जेसीबी द्वारा किए जा रहे मनरेगा कार्य का किया विरोध धमना पंचायत के रोजगार सेवक ने कहा कि जो पोखरा जेसीबी से खोदवाए जा रहे हैं उस योजना को जिरो किया जाएगा, रोजगार सेवक उस योजना पोखरा लोकेशन पर मजूद रहे, जेसीबी मशीन का निशान देखे परंतु कारवाई अभी तक नहीं हुई, अब मनरेगा पदाधिकारी क्या कारवाई करते हैं या इसी तरह जेसीबी मशीन गरीबो के रोजगार गारंटी योजना पर चलते रहेगी जेसीबी मशीन
Posted inBihar