औरंगाबाद पुलिस ने बहुचर्चित सुजीत हत्याकांड का किया खुलासा एसआईटी टीम का किया गया था गठन वैज्ञानिक तरीके से की जारही थी जांच। औरंगाबाद पुलिस ने उद्भेदन करते हुये सुजीत हत्याकांड में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि सुजीत हत्याकांड उद्घाटन करते हुए आज औरंगाबाद पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि सुजीत हत्याकांड की अंजाम प्रतिशोध की भावना के कारण दी गई है हालाकी जिनके ऊपर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी उसकी गिरफ्तारी नही हुई है। लेकिन इस घटना में संलिप्त 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है गिरफ्तार सभी अभियुक्तो ने हत्या में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है उन्होंने यह भी बताया है कि, यह घटना का अंजाम जनवरी माह में ही देने का प्लान किया गया था लेकिन काफी सतर्कता के कारण घटना के अंजाम देने में अपराधी असफल रहे थे। लेकिन अपराधियों का प्रयास जारी था । जो आखिरकार घटना का अंजाम दे ही दिया पुलिस कप्तान ने यह भी बताया है कि सुजीत मेहता के द्वारा पुरुषोत्तम मेहता के भाई की हत्या 2013 में किया गया था उसका भी प्रतिशोध पुरुषोत्तम कुमार ने सुजीत कुमार की हत्या कर के लिया है वहीं आकाश कुमार सिंह के पिता की हत्या भी सुजीत मेहता के द्वारा किया गया था वह भी सुजीत मेहता का हत्या करवाने के लिए 1200000 रुपए की सुपारी शूटर देने की बात खुल कर सामने आया है। वही पुलिस कप्तान ने यह भी बताया की मामले में संलिप्त अभी और पांच अपराधियों का नाम आ रहा है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
बाइट :- कन्तेश कुमार मिश्रा पुलिस कप्तान औरंगाबाद