स्थान-रामगढ़-झारखण्ड
रिपोर्ट-शिव शंकर तिवारी
स्लग-कोर-कमिटी के एक दिवसीय कार्यशाला में जुटे टोटेमिक कुरमी/कुड़मी समाज के लोग
एंकर- टोटेमिक कुरमी/कुड़मी समाज के कोर कमेटी के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रजरप्पा स्थित ऑफिसर क्लब में की गई जिसमें झारखंड बंगाल और उड़ीसा से समाज के कई प्रतिनिधि शामिल हुए।इस दौरान इन्होंने बारी बारी से अपने विचार रखकर समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। इन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 1952 में प्रस्तुत गजट के आधार पर हमें जनजाति का दर्जा मिले।आगे कहा कि समय रहते हैं अगर सरकार हमारी बातों को नहीं मानती है तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।उन्होंने कहा कि 20 सितंबर से बृहद झारखंड रेल रोको आंदोलन शुरू की जाएगी।मौके पर राजेन्द्र नाथ चौधरी,जागेश्वर महतो नागवंसी,संतोष महतो सहित समाज के सैकड़ों प्रबुद्ध मौजूद थे।
बाइट-अजित कुमार महतो